प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए एक बहुत ही लाभकारी योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना का नाम Bima Sakhi Yojana है। इस योजना के तहत महिलाओं को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में बीमा एजेंट के रूप में कार्य करने के लिए 3 साल तक ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही उन्हें ₹7000 तक का प्रतिमाह वेतन भी दिया जाएगा।
जो भी महिला बीमा सखी योजना का लाभ उठाना चाहती है तो उन्हें भारतीय जीवन बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। योजना की आवेदन प्रक्रिया, पात्रता और जरूरी सभी जानकारी जानने के लिए हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।
Table of Contents
Bima Sakhi Yojana 2025
9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए एलआईसी की बीमा सखी योजना लांच की है। इस Bima Sakhi Yojana में दसवीं पास महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इस योजना के तहत महिलाओं को भारतीय जीवन बीमा निगम में बीमा एजेंट के रूप में कार्य करने के लिए 3 साल तक ट्रेनिंग दी जाएगी और तीन साल तक स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। यह स्टाइपेंड पहले साल 7000, दूसरे साल 6000 और तीसरे साल 5000 रुपए प्रतिमाह दिया जायेगा। साथ ही एलआईसी द्वारा बेची गई पॉलिसी पर कमीशन भी दिया जायेगा ।
बीमा सखी योजना का उद्देश्य
इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य महिलाओं को नौकरी प्रदान करके उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। साथ ही बीमा और वित्तीय सेवाओं में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाना है। Bima Sakhi Yojana के पहले फेज में 35,000 महिलाओं को बीमा सखी के रूप में चयनित किया जायेगा।
जिसके बाद उन्हें एलआईसी में बीमा एजेंट के रूप में कार्य करने के लिए 3 साल तक ट्रेनिंग दी जाएगी। 3 साल की ट्रेनिंग के दौरान पहले साल 7000 रुपये, दूसरे साल 6000 रुपये और तीसरे साल 5000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड भी दिया जायेगा। ताकि महिलाओ के ट्रेनिंग के समय किसी भी तरहा की वित्तये परेशानी का सामना न करना पड़े। जब महिलाये 3 साल की ट्रेनिंग पूरी कर लेंगे तो उसके बाद वह LIC में बीमा एजेंट के रूप में काम कर सकती है।
बीमा सखी योजना में कितने पैसे मिलेंगे
साल | स्टाइपेंड |
पहले साल | ₹7,000 प्रति माह |
दूसरा साल | ₹6,000 प्रति माह |
तीसरे साल | ₹5,000 प्रति माह |
कुल लाभ: तीन वर्षों में ₹2 लाख से अधिक साथ ही बेची गई पॉलिसी पर कमीशन भी मिलेगा।
Bima Sakhi Yojana 2025 Education Qualification
अगर आप इस बीमा सखी योजना के अंतर्गत एलआइसी एजेंट बनने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप सभी को आवेदन करने के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा। क्योकि इसके लिए आपका बिलकुल मुफ्त रजिस्ट्रेशन होगा।
Bima Sakhi Yojana की पात्रता
- एलआईसी सखी योजना में केवल महिला ही आवेदन कर सकती है।
- आवेदक महिला की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए।
- योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की निवासी और बीमा सेवाओं में रुचि रखने वाली महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
Bima Sakhi Yojana Online Apply हेतु दस्तावेज
जो भी महिलाय बीमा सखी योजना का लाभ लेना चाहती है। तो उनको इस योजना में आवेदन करना होगा और आवेदन करते समय कुछ ज़रूरी दस्तावेज जमा करने होंगे। यह ज़रूरी दस्तावेज निचे निम्नलिख्त इस प्रकार है।
- आधार कार्ड
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (10वीं पास)
- निवास प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Bima Sakhi Yojana Online Apply कैसे करें?
- महिला आवेदक को LIC की ऑफिशियल वेबसाइट https://licindia.in/test2 पर जाना है।
- इसके बाद ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जायेगा।

- वेबसाइट के होम पेज पर ‘Click here for Bima Sakhi’ का लिंक दिखयी देगा। जिसपर क्लिक कर देना है।
- अब एक नया पेज खुलकर आ जायेगा।

- इस पेज पर नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और एड्रेस आदि ज़रूरी डिटेल्स भरनी है।
- यदि किसी एलआईसी एजेंट/डेवलपमेंट ऑफिसर/कर्मचारी/मेडिकल एक्सामिनर से जुड़े हैं तो वह डिटेल भी दर्ज करनी है।
- उसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक कर देना है।
- इस तरह आप Bima Sakhi Yojana Online Apply कर सकते है।
FAQ’s
बीमा सखी योजना कब शुरू की गई थी?
इसकी शुरुआत 09 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत हरियाणा में की थी।
इस योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
अभी तक प्राधिकरण द्वारा इसका खुलासा नहीं किया गया है।
इस योजना के तहत वजीफा कितने समय तक मिलेगा?
योजना के तहत महिलाओं को 3 वर्षों तक वजीफा प्रदान किया जाएगा।